Saturday - 26 October 2024 - 3:00 PM

लॉकडाउन का मजाक बना रहे हैं बीजेपी विधायक

न्‍यूज डेस्‍क

देश में लॉकडाउन का आज 9वां दिन है। इसके बाद भी कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या 1800 का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस वायरस की चपेट में आने से 38 लोगों की मौत भी हो गई है।

पीएम मोदी की अपील के बाद हर कोई 21 दिन के लॉकडाउन को सफल बनाने में लगा है। लेकिन बीजेपी नेताओं पर उनकी अपील का असर नहीं हो रहा है। उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी विधायक खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खलीलाबाद प्रशासन और सख्त हो गया है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को न तो पीएम मोदी की अपील से कोई फर्क पड़ता है और न ही प्रशासन का डर, क्‍योंकि वो विधायक जी हैं।

शायद इसी लिए नियमों का ताक पर रखते हुए उन्‍होंने एक छोटे से कमरे में 50 से अधिक लोगों को एकत्र अपनी सभा बैठा ली और पीएम मोदी की सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उडा दी। इतना ही नहीं इस दौरान उनके साथ सीओ सिटी आनंद पांडेय, बीजेपी नगर अध्‍यक्ष सुखविंदर सिंह जज्‍जी और कई BJP कार्यकर्ता मौजूद थे। हैरान करने वाली बात ये है कि इन सभी लोगों में से कईयों ने मास्‍क तक नहीं पहना था।

हालांकि इस दौरान विधायक जय चौबे पुलिस अधिकारी को लॉक डाउन को सख्‍ती से लागू करवाने और नियम तोड़ रहे लोगों पर कड़ाई करने का निर्देश देते दिखे, लेकिन वे खुद ही नियम को तोड़ते रहे। अब जब विधायक और उच्‍च पदों पर बैठे अधिकारी ही नियमों को तोड़ेंगे और लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता के सामने कैसे मिशाल पेश करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com