Tuesday - 29 October 2024 - 5:16 PM

KGMU : Corona Kit की खरीद में गड़बड़झाला, मामला खुला तो टेंडर रद्द कर लीपापोती

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन पर कोविड टेस्टिंग किट खरीद में घोटाले का आरोप है।

जानी मानी एक्टिविस्ट और वकील नूतन ठाकुर ने केजीएमयू प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में शिकायत की और जांच की मांग की है।

महंगी दर पर किट की खरीद के आरोप लगने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने आनन-फानन टेंडर रद्द कर दिया है।जबकि इससे पहले अफसर गड़बड़ी न होने का दावा कर रहे थे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी शिकायत में कहा गया है कि केजीएमयू एवेंटर परफॉर्मेंस मैटीरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से वीटीएम किट 35.40 रुपए की दर से खरीद रहा है।

वहीं बिहार उसी कंपनी से इस किट को 19.40 रुपए में खरीद रहा है। इसके अलावा वीटीएम किट को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन सिर्फ 7.25 रुपए में खरीद रहा है।

इस शिकायत में बताया गया है झारखंड कोरोना टेस्टिंग की ये किट 22.40 रुपए में खरीद रहा है। वहीं गुजरात ने कोविड टेस्टिंग किट 13.44 रुपए की दर से खरीदा है।

शिकायतकर्ता नूतन ने सीएम को भेजी शिकायत में कहा कि केजीएमयू आरएनए एक्सट्रैक्शन किट मेसर्स जीनियस बायो सिस्टम पुणे से 65.03 रुपए में खरीद रहा है।

इसी किट को उड़ीसा 14 रुपए में और गुजरात 13.95 रुपए की दर से खरीद रहा है। इसी तरह केजीएमयू आरटीपीसीआर किट मेसर्स इवोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से 50.40 रुपए में खरीद रहा है।

गुजरात ये किट 23 रुपए में, झारखंड 28 रुपए और असम 30.88 रुपए में खरीद रहा है। नूतन ठाकुर ने इस बारे में कहा कि प्रथम द्रष्टया ये तथ्य बेहद गंभीर अपराध की ओर इशारा करते हैं। नूतन ने इसकी जांच और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर एफआईआर की मांग की है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com