जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने नामांकन भर दिया है. नामांकन के साथ उन्होंने अपने सम्पत्ति के सम्बन्ध में जो हलफनामा दाखिल किया है वह काफी चौंकाने वाला है. चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि पिछले हलफनामों में उन्होंने अपनी सम्पत्ति की जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ उनकी आमदनी लगातार बढ़ रही है लेकिन उनकी सम्पत्ति घटती जा रही है.
केशव प्रसाद मौर्या के हलफनामे में दी गई जानकारियों के मुताबिक़ उनकी आमदनी पिछले एक साल में ही दोगुनी हो गई है, लेकिन उनकी सम्पत्ति पिछले आठ सालों में कम होती गई है. मौजूदा समय में केशव मौर्या के पास आठ करोड़ छह लाख रुपये की सम्पत्ति है.
वर्ष 2012 में केशव मौर्या पहली बार सिराथू सीट से चुनाव जीते थे. डिप्टी सीएम की आमदनी की बात करें तो वर्ष 2016- 2017 में उनकी सालाना आमदनी नौ लाख 65 हज़ार रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी देवी की आमदनी पांच लाख 19 हज़ार रुपये थी. वर्ष 2019-2020 में केशव मौर्या की सालाना आमदनी 17 लाख 16 हज़ार रुपये थी जबकि उनकी पत्नी की आमदनी 10 लाख 22 हज़ार रुपये थी. वर्ष 2020-2021 में केशव मौर्या की आमदनी बढ़कर सालाना 36 लाख 74 हज़ार हो गई जबकि उनकी पत्नी की आमदनी 19 लाख 13 हज़ार रुपये हो गई.
बात उनकी सम्पत्ति की करें तो केशव प्रसाद मौर्या की वर्ष 2012 में कुल सम्पत्ति 13 करोड़ 52 लाख रुपये थी. 2014 में यह सम्पत्ति घटकर नौ करो 32 लाख रुपये रह गई. 2022 में चुनाव के लिए नामांकन के साथ उन्होंने जो हलफनामा दिया है उसमें उनकी सम्पत्ति आठ करोड़ छह लाख रुपये रह गई है. केशव मौर्या और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 55 लाख रुपये नगद हैं जबकि केशव मौर्या के पास चार गाड़ियाँ भी रजिस्टर्ड हैं.
यह भी पढ़ें : वादाखिलाफी से नाराज़ किसान जनता से कहेंगे सिखाओ सरकार को सबक
यह भी पढ़ें : ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के बाद हमलावर हथियार छोड़कर फरार
यह भी पढ़ें : यूपी के पहले चरण के चुनाव में सभी दलों ने किया धन्ना सेठों पर भरोसा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू