जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार (26 फरवरी, 2023) को अपने आवास पर विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को खाने पर बुलाया था।
इस दौरान सोशल मीडिया पर सत्ता और विपक्ष दोनों की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन एक तस्वीर को लेकर सपा ने योगी सरकार पर तंज किया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम एक साथ खा रही थी लेकिन तस्वीर में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गायब है। ऐसे में सपा ने इस तस्वीर को लेकर सवाल उठाया और योगी सरकार पर तंज किया है।
समाजवादी पार्टी द्वारा साझा की गई तस्वीर में योगी आदित्यनाथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कई अन्य नेताओं के साथ बैठकर लंच कर रहे हैं लेकिन इसमें केशव प्रसाद मौर्य नहीं है। सपा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए योगी पर तंज किया है।
समाजवादी पार्टी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि साइड में एक स्टूल
@kpmaurya1
के लिए भी लगा देते
वो भी सबके साथ भोजन कर लेते
गंगा जल से नहला कर ही ले आते
अगर मौर्या जी के पिछड़ेपन के कारण उनसे कोई अछूत वाला व्यवहार है तो ये गलत है और इसकी कड़ी निन्दा हम करते हैं
बेचारे इस भोज से दूर क्यों रखे गए ?
बुलाए नहीं गए या वे आए नहीं ?
साइड में एक स्टूल @kpmaurya1 के लिए भी लगा देते
वो भी सबके साथ भोजन कर लेते
गंगा जल से नहला कर ही ले आते
अगर मौर्या जी के पिछड़ेपन के कारण उनसे कोई अछूत वाला व्यवहार है तो ये गलत है और इसकी कड़ी निन्दा हम करते हैं
बेचारे इस भोज से दूर क्यों रखे गए ?
बुलाए नहीं गए या वे आए नहीं ? pic.twitter.com/z6RTxCiR8p— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 27, 2023
हालांकि समाजवादी पार्टी के फोटो शेयर करने में कई लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग सपा पर भी निशाना साध रहे हैं और उनको याद दिला रहे हैं कि अखिलेश यादव के साथ खाना खाते कुछ सपा विधायकों की फोटो शेयर करते हुए लिखा,”यहां पर भी मौर्य जी नहीं हैं, मतलब स्वामी प्रसाद मौर्य।”