जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बोला हमला. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश से पूछा है कि आपकी नजर में ओबीसी कौन है? क्या सिर्फ मुलायम परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति ओबीसी है? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से कहा कि मुस्लिमों में पसमांदा समाज और ओबीसी के साथ उन्होंने क्या किया है? किसके सुख दुख में गए हैं? इसकी सूची उपलब्ध कराएं.
बीजेपी देश मे दंगा फैला सकती है
बता दे कि यह पलटवार केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के उस बयान पर किया है, जिसमें अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ओबीसी होने के कारण बीजेपी, केशव प्रसाद मौर्य को आगे नहीं करती.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के तिंरगा यात्रा पर दिए बयान पर भी हमला बोला है. दरअसल, अखिलेश यादव ने तिरंगा यात्रा पर कहा था कि तिरंगा यात्रा के बहाने बीजेपी देश मे दंगा फैला सकती है.
दंगे का युग अब खत्म हो गया
अखिलेश के इस बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ. शायद अखिलेश यादव को अपनी सरकार के दंगों वाला कार्यकाल याद आ गया होगा. मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को पता होना चाहिए कि यह बीजेपी सरकार है, इसमें कोई दंगे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मैं बता देना चाहता हूं कोई दंगा करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. दंगे का युग अब खत्म हो गया है.
मुलायम सिंह यादव के परिवार में पैदा हुआ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव यह सोचते हैं कि जो मुलायम सिंह यादव के परिवार में पैदा हुआ, वहीं पिछड़ा वर्ग माना जाएगा. इसके अलावा कोई भी पिछड़ा वर्ग का नहीं माना जाएगा.