जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कमज़ोर हुई है.
केशव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा का देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है. सपा का पीडीए धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है. भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी.”
संगठन सरकार से बड़ा है
बुधवार सुबह भी ‘ऑफिस ऑफ केशव प्रसाद मौर्य हैंडल’ से एक पोस्ट में लिखा गया था, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है…”
इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. इसी मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का ट्वीट आया था.अखिलेश यादव ने लिखा था, “बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले- ये सरकार कमज़ोर पड़ी है, तभी…
अखिलेश के मुताबिक़, “तोड़-फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है. इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धँसती जा रही है. जनता के बारे में सोचने वाला बीजेपी में कोई नहीं है.”