जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है और राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, “आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। उनका मकसद डर फैलाना, लोगों को नुकसान पहुंचाना और देश की आर्थिक-सामाजिक व्यवस्था को बाधित करना है।”
हालांकि, इस बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “आतंकवादियों ने पहलगाम में सपा बहादुर अखिलेश यादव जैसे बेलगाम नेताओं की यह धारणा उलट दी है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। पहलगाम में आतंकवादी धर्म पूछकर ही हिंदुओं को निशाना बना रहे थे। लेकिन जनाब ने ‘कान में रूई’ डाल रखी है, इसलिए न सुन पा रहे हैं, न समझ पा रहे हैं।”
ये भी पढ़ें-मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पण!
ये भी पढ़ें-VIDEO : आतंकी का घर सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया, दूसरे का घर बुलडोजर से गिराया
मौर्य ने आगे लिखा कि, “पीडीए (प्रगति, विकास और अखंडता) की आड़ में सपा बहादुर सिर्फ हिंदुओं को गुमराह कर उनका वोट पाना चाहते हैं। यही इनकी असली सियासी हकीकत है।”
राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर तीखी चर्चाएं जारी हैं। जहां एक ओर अखिलेश का बयान धार्मिक सौहार्द और शांति की बात करता दिख रहा है, वहीं बीजेपी इसे “तथ्यों से परे” और “आतंकियों को ढकने वाला” करार दे रही है।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद देश में आतंकवाद के खिलाफ फिर से कड़ा रवैया अपनाने की मांग उठ रही है, और इसके साथ ही नेताओं की बयानबाज़ी इस मामले को और गरमा रही है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। स्थानीय आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है।