जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. केरल में हुए निकाय चुनाव परिणाम के बाद तिरुवनंतपुरम की होने वाली मेयर ने देश के युवाओं को जोश से भर दिया है. इस मेयर ने इतिहास रच दिया है. यह देश की सबसे युवा मेयर होने का गौरव हासिल करने जा रही हैं.
तिरुवनंतपुरम की मेयर होंगी आर्या राजेंद्रन. यह सिर्फ 21 साल की हैं. सीपीएम उम्मीदवार के रूप में केरल की राजधानी में जीत का परचम फहराने वाली आर्या राजेन्द्रन ने यूडीएफ उम्मीदवार को 2872 वोटों से हरा दिया.
केरल में निकाय की सत्ता वाम दलों के पास पहले से थी. इस बार चुनाव का समय आया तो पार्टी ने तय किया था कि मेयर पद पर किसी युवा चेहरे पर भाग्य आजमाया जाए. राजधानी से आर्या राजेंद्रन ने दांव चला और आर्या ने जीत का परचम लहरा कर युवाओं में नया जोश भरने का काम किया.
आर्या राजेंद्रन तिरुवनंतपुरम में बीएससी मैथ्स की छात्रा हैं. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की राज्य इकाई की वह सदस्य हैं लेकिन शायद उन्होंने भी कभी सोचा नहीं होगा कि इतनी कम उम्र में उनका शहर उन्हें इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप देगा.
आर्या कम उम्र से ही सियासत को समय दे रही हैं. अपने कालेज में भी वह काफी लोकप्रिय हैं. सीपीएम की बच्चो की विंग बाल संगम की वह केरल की अध्यक्ष हैं. उन्होंने चुनाव में मेयर का उम्मीदवार बनने के बाद फ़ौरन ही यह घोषणा कर दी थी कि मेयर बनने के बाद वह निचले स्तर के प्राथमिक स्कूलों की बेहतरी को अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगी.
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रियों की राह आसान करेगी चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनने वाली यह सड़क
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : जानिये 2021 की सटीक भविष्यवाणियां
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
आर्या केरल की राजधानी में बतौर मेयर अपना सियासी सफ़र शुरू करने जा रही हैं. वह अभी सिर्फ 21 साल की हैं. बीएससी की छात्रा हैं. वह मेयर की ज़िम्मेदारी भी निभाएंगी और बीएससी की पढ़ाई भी जारी रखेंगी.