जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड की बेबी डॉल यानि सनी लियोनी चर्चा में बनी हुई हैं. उनके चर्चा में बने रहने का कारण एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस का कैंसिल होना है. दरअसल केरल की यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस में सनी लियोनी का एक स्टेज शो होना था. लेकिन केरल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस को परफॉर्मेंस की अनुमति नहीं मिली.
कैंसिल हुआ सनी लियोनी का शो
मलयालम मीडिया आउटलेट्स के अनुसार 5 जुलाई को सनी लियोनी का स्टेज शो होना था. बीते बुधवार को इस बारे में कॉलेज के रजिस्ट्रार को भी जानकारी दी गई थी. अब विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने रजिस्ट्रार को इस बात के निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि सनी लियोनी का कार्यक्रम कॉलेज में न हो. कहा जा रहा है कि यह निर्णय पिछले साल नवंबर में एर्नाकुलम में कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक म्यूजिक फेस्ट में हुई भगदड़ के कारण लिया गया है.
इस वजह से लिया फैसला
इस घटना के में चार लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद केरल हाईकोर्ट ने कहा था कि महोत्सव के दौरान हुई भगदड़ साफ तौर पर विफलता की वजह से हुई है. ऐसे में सरकार ने इस तरह के किसी भी आयोजन को करने पर बैन लगा दिया था. बता दें कि कॉलेज के कैंपस परिसर में डीजे नाइट पर भी बैन लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी, POCSO के केस में हुई कार्रवाई
सरकार द्वारा इस तरह के आयोजन की मनाही के बाद भी कॉलेज ने सनी लियोनी लियोनी के कार्यक्रम की योजना बनाई थी, जिसपर कुलपति ने कॉलेज पर कड़ा रुख अपनाया है. कुलपति ने कड़े शब्दों में कहा है कि किसी भी परिस्थिति में छात्रों को कैंपस के अंदर या बाहर संघ के नाम पर ऐसे कार्यक्रमों की इजाजत नहीं दी जाएगी.