जुबिली न्यूज़ डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केरल में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बीच केरल में सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी भारतीय जनता पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जिन्हें सीएम पद उम्मीदवार बनाया है वो अभी हाल ही में 21 फरवरी को बीजेपी में शामिल हुए हैं।
दरअसल भाजपा ने मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री पड़ का उम्मीदवार घोषित किया है। इस बात की जानकारी केरल भाजापा के प्रमुख के सुरेंद्रन ने दी है। उन्होंने चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही बीजेपी का दामन थामा था।
उनका भाजपा में शामिल होना केरल चुनाव के लिहाज से पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मेट्रो मैन के नाम से लोकप्रिय श्रीधरन की छवि एक बेदाग नौकरशाह की रही है।
‘Metro Man’ E Sreedharan (in file photo) will be BJP’s Chief Minister candidate in the upcoming #KeralaAssemblyElections2021: State BJP chief K Surendran pic.twitter.com/EgQVQ5RSQi
— ANI (@ANI) March 4, 2021
इससे पहले पार्टी में शामिल होने के बाद ई श्रीधरन ने कहा था कि मेरा मुख्य लक्ष्य पार्टी को केरल में सत्ता में लाने में मदद करना है। अगर पार्टी जीतती है, तो वह राज्य का सीएम बनने के लिए तैयार रहेंगे और अगर उनको ये पद मिलता है, तो उनका जोर राज्य में बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा जीत हासिल करती है तो पार्टी का ध्यान राज्य में बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से मुक्ति दिलाना होगा ।
विदेश तक मिला सम्मान
ई श्रीधरन ने दिल्ली मेट्रो सहित पहले फ्रेट कॉरिडोर को समय से पहले दौड़ाने के मामले में प्रसिद्धी हासिल की थी। उन्हें साल 2001 में पद्म श्री और साल 2008 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
यही नहीं फ्रांस सरकार ने भी उन्हें साल 2005 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुकी है। वहीं अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन ने श्रीधरन को एशिया हीरो के टाइटल से नवाजा था।