न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल में कोरोना के पांच और तमिलनाडु में एक पॉजिटिव केस सामने आया है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 40 पहुंच गई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। ये सभी मामले पथानामथिट्टा जिले में सामने आए हैं। यहां हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे थे। इनको कोराना का संक्रमण था और इसकी वजह से दो अन्य लोग भी वायरस का शिकार हो गए।
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला था। भारत सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं उनमें इटली के 16 नागरिक हैं।
इसके अलावा केरल में 5, तमिलनाडु में 2, आगरा में 6, दिल्ली में 3, नोएडा, गाजियाबाद और तेलंगाना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। तमिलनाडु ही हेल्थ सेक्रटरी बीला राजेश ने बताया कि एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है और उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1086 संदिग्ध मरीजों को घर में आइसोलेट करके रखा गया है।