Monday - 28 October 2024 - 8:50 AM

‘हाउडी मोदी’ के बाद अब ‘केम छो ट्रंप’, अग्रिम पंक्ति में होंगे खास मेहमान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ही अहमदाबाद में मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसलिए, राज्य सरकार औऱ बीसीसीआई द्वारा मोटेरा स्टेडियम को सजाने के लिये जोरों पर तैयारियां चल रही हैं। इस कार्यक्रम का नाम ‘केम छो ट्रम्प’ रखा गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के खिलाफ क्यों है UP का पलड़ा भारी

संभावना है कि, ‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम 24 से 28 फरवरी के बीच होगा। और, गुजरात के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति यहां का दौरा करेंगे।

‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। यहां 300 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। एनएसजी-एसपीजी की टीमें दुनिया की सबसे ताकतवर दो शख्सियतों के सुरक्षा कवच का हिस्सा होंगी। साथ ही अमेरिकन सुरक्षा एजेंसी और स्पेशल कमांडो भी तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें : प्रियंका के दांव पर बसपा में छटपटाहट !

उच्चाधिकारियों के अनुसार, ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर आयोजित होने वाले ‘केम छो ट्रंप’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों के पहुंचने के आसार हैं। कई अल्पसंख्यक ‘हाउडी मोदी’ के दौरान ह्यूस्टन में भी शामिल हुए थे। अब ‘केम छो ट्रंप’ के दौरान मुस्लिम-बोहरा समुदाय के आमंत्रितों को अग्रिम पंक्ति में जगह मिलेगी।

भारत के साथ ही अमेरिका, अरब-यूएई एवं अन्य मुल्कों से मुस्लिम अहमदाबाद आएंगे। जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय के उद्योगपति एवं अन्य कारोबारी भी शामिल होंगे। मुस्लिम समुदाय मोदी-ट्रंप का अभिवादन करते हुए नजर आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि, इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों की मौजूदगी सशक्त-भारत की छवि को दर्शाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें : जिसे आप सबसे साफ़ समझते हैं वो होती सबसे गन्दी चीज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com