जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दलों की धडक़ने तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस पिछले काफी समय से दिल्ली की सत्ता से दूर है और इस बार जीत का दावा कर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी एक बार फिर अपनी सरकार बनाने के लिए जनता से समर्थन मांग रही है।
दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल एक दूसरे पर किचड़ भी जमकर उछाल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस सीधे तौर पर केजरीवाल को टारगेट कर रही है और लगातार उनपर हमला बोल रही है।
जल विवाद को लेकर हरियाणा बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और अपने अनुभव साझा किये है।
दरअसल उन्होंने अपना अनुभवा साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक कट्टर बीजेपी समर्थक से हुई थी।
उन्होंने मुझसे पूछा था कि अगर आप चुनाव हार गए तो क्या होगा? मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा, “अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? उन्होंने कहा, “इसके बाद मैंने कट्टर बीजेपी समर्थक से कहा, “बीजेपी छोडऩा या न छोडऩा आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दे।’ अरविंद केजरीवाल का बीजेपी समर्थकों को लेकर यह बयान कांग्रेस समर्थकों से अपील के बाद आया है।
आप प्रमुख अरविंद के मुताबिक, “मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं, तो उसने कहा- सरकारी स्कूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं। फिर मैंने पूछा कि बीजेपी शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा- कहीं नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा जैसी चीजें बंद हो जाएंगी. आपको करीब 25 हजार रुपये हर माह अतिरिक्त खर्च करने होंगे।”
दिल्ली में सभी BJP समर्थकों से मेरी अपील- https://t.co/j5h27dNcfM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025