यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। जहां बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो दूसरी ओर सपा व अन्य दल बीजेपी को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि ओम प्रकाश राजभर17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां पर अपनी राजनीतिक जमीन को तलाश रही है। इतना ही नहीं चुनाव से काफी दिनों पहले उसने यूपी में अपनी सक्रियता अचानक से बढ़ा दी है।
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह यूपी की राजनीति में लगातार सक्रिय है और उन्होंने यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
अब आम आदमी पार्टी (आप) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात हो सकती है।
यह भी पढ़ें : लालू के इस कदम से बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी
यह भी पढ़ें : इस राज्य में आज से खुले स्कूल और कॉलेज
इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी। राजभर ने कहा कि वह 17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर बातचीत होगी। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली का कहर : यूपी, राजस्थान और एमपी में गई 68 लोगों की जान
राजभर ने यह भी खुलासा किया है कि आप सांसद संजय सिंह से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं और केजरीवाल से फोन पर बातचीत कर 17 जुलाई को बैठक करने जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि समाजवादी पार्टी से उन्होंने गठबंधन को लेकर बातचीत कही है। अखिलेश से मिलकर इसपर बातचीत की थी। हालांकि इस बातचीत में अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।