Thursday - 31 October 2024 - 10:48 AM

केजरीवाल की नजर अब राजस्थान पर, निशाने पर BJP और कांग्रेस दोनों

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राजस्थान में इस साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से वहां पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस सत्ता में दोबारा वापसी का सपना पाल रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी को भरोसा है कि इस बार जनता उनको वोट देंगी जिससे उनकी सरकार बनेगी। वहीं आम आदमी पार्टी भी दूसरे राज्यों में अपना पैर जमाना चाह रही है। इसी के तहत अब उसका फोकस राजस्थान पर है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पब्लिक रैली की और इस दौरान न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि, देश में सिर्फ दो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ही हैं, जिन्होंने 75 साल तक शासन किया है।

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अगर गरीब है, पिछड़ा है, और हमारे देश के लोग अशिक्षित हैं तो इसके जिम्मेदार इन्हीं दोनों पार्टियों के लोग हैं।

इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी के अंदर जारी अंतरकलह पर खुलकर हमला बोला है। इसके आलावा पेपर लीक का मामला भी उठाया। अकेजरीवाल ने कहा कि ‘राजस्थान में पेपर लीक क्यों होते हैं? दिल्ली में पिछले आठ सालों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।

पंजाब में पिछले डेढ़ साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. राजस्थान में 14 पेपर लीक हो चुके हैं, क्यों? क्योंकि मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि, गहलोत जब विपक्ष में थे तो वसुंधरा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, लेकिन जब वह सत्ता में आए तो दोनों भाई-बहन बन गए।

बेचारे सचिन पायलट ‘अरेस्ट वसुंधरा’ कहकर फूट-फूट कर रो रहे हैं, लेकिन गहलोत का कहना है कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे। कहते हैं कि वह उनकी बहन हैं। केजरीवाल ने जोर देते हुए सचिन पायलट को बेचारा कहा और बोले कि ‘सचिन पायलट रोते रह गए कि वसुंधरा को गिरफ्तार करो, भ्रष्टाचार के लिए. पर गहलोत कहते हैं किमैं गिरफ्तार नहीं करूंगा, ये मेरी बहन हैं। अब ये दोनों भाई-बहन बन गए हैं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com