न्यूज़ डेस्क।
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक केजरीवाल से बहुत नाराज था। वह पहले से इंतजार कर रहा था। जैसे ही केजरीवाल आए, उसने गाड़ी पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया।
#WATCH: A man slaps Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during his roadshow in Moti Nagar area. (Note: Abusive language) pic.twitter.com/laDndqOSL4
— ANI (@ANI) May 4, 2019
पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान कैलाश पार्क निवासी सुरेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: इस थप्पड़ की गूंज कहीं बदल न दे केजरीवाल की किस्मत !
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी या मोदी भक्तों ने इस तरह की घटनाओं को अभी तक अंजाम दिया है। इस बार भी मुझे ऐसा ही लगता है। हालांकि, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #KejriwalKiKutai
केजरीवाल को थप्पड़ पड़ने के बाद सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स पोस्ट किए जा रहे हैं। एक Prof. Moriarty नाम के यूजर ने लिखा है कि, हमले के तौर-तरीकों से साबित होता है कि #ArvindKejriwal पर यह हमला अजय देवगन द्वारा अंजाम दिया गया है।
hThe modus operandi of the attack proves that this attack on #ArvindKejriwal has been carried out by @ajaydevgn pic.twitter.com/a2SBISXT8y
— Prof. Moriarty (@DesiOptimystic) May 4, 2019
इस ट्वीट में यूजर ने दो फोटो भी शेयर किए हैं जिनमें से एक अरविंद केजरीवाल पर हमले का है और एक अजय देवगन की फिल्म का है।
यह भी पढ़ें: मायावती को लेकर पीएम मोदी का ये बयान दे रहा बड़ा संकेत
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, थप्पड़ मारने का कोई प्रमाण।
Any proof of slapstrikes.🧐😝👏#KejriwalKiKutaipic.twitter.com/qpHjKndEea
— Chowkidar Vishnu Sharma 🇮🇳 (@CAVishnuSharma) May 4, 2019
बता दें कि इससे पहले 4 अप्रैल, 2014 में भी अरविंद केजरीवाल को एक ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा था। 2016 में केजरीवाल पर एक महिला ने स्याही फेंक दिया था। इसी साल लुधियाना में केजरीवाल की कार पर हमला किया गया था।