जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली के बाद पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर उत्साहित अरविन्द केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अपनी चुनावी चालें चलना शुरू कर दिया है. दोनों सूबों में उन्होंने दिल्ली माडल की सरकार बनाने का दावा किया है. सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने के दावे किये हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पार लाने का वादा किया है. इसी साल के अंत तक दोनों सूबों में चुनाव होने हैं.
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात के भरूच में आयोजित आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सेदारी करते हुए गुजरात में सरकार का दिल्ली और पंजाब माडल पेश किया. उन्होंने कहा कि गुजरात वालों अपने बच्चो की शिक्षा का हाल देखो. छह हज़ार स्कूलों को बंद कर दिया गया. जिन स्कूलों में पढ़ाई हो रही है उनमें से अधिकाँश की इमारतें जर्जर हैं. गुजरात के स्कूलों में टीचर्स की बेहद कमी है. कई स्कूलों में तो एक भी टीचर नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है. हमने दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को बदलकर दिखाया है. सरकारी स्कूलों को प्राइवेट के मुकाबले में खड़ा कर दिया है.
केजरीवाल ने कहा कि सरकार करना चाहे तो बहुत कुछ हो सकता है. सब कुछ तो जनता के हाथ में है. मैंने दिल्ली में शिक्षा का जो माडल पेश किया है उसे गुजरात में लागू करना चाहता हूँ. अगर हम सरकार बनाने के बाद यही गुजरात में न करें तो दिक्कत कहाँ है. उखाड़कर फेंक देना. अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की शिक्षा की यह हालत है कि गुजरात पेपर लीक मामले में विश्व रिकार्ड बना रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को चुनौती देते हुए कहा कि एक भी परीक्षा बगैर पेपर आउट के कराकर दिखायें. उन्होंने कहा कि मैं यह काम करके दिखा सकता हूँ.
अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात के सामने शिक्षा का दिल्ली माडल रखते हुए कहा कि हमारी दिल्ली में अमीरों के बच्चो के साथ उसी बेंच पर रिक्शे वाले का बच्चा भी बैठता है. हमने दिल्ली में ऐसी शिक्षा व्यवस्था की है कि प्राइवेट स्कूलों से निकलकर चार लाख बच्चे सरकारी स्कूल में आये हैं. हमारे इसी माडल की वजह से पंजाब में सरकार बनी है. अब पंजाब के बच्चो को बेहतर शिक्षा देने की कोशिशें शुरु हो गई हैं.
यह भी पढ़ें : हिमाचल: आज पंजाब CM भगवंत मान के साथ मंडी में रोड शो करेंगे CM केजरीवाल
यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछ लिया बड़ा सवाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर