जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से जारी किए गए कई समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को ईडी से उसका जवाब मांगा है.अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ 22 अप्रैल तय की है.
हालांकि मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने केजरीवाल की इस याचिका का विरोध करते हुए इसे ख़ारिज करने की मांग की है. ईडी ने सोमवार को पहली बार आरोप लगाया था कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल मुख्य साज़िशकर्ता हैं.
हालांकि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को अवैध क़रार देते हुए इसे बीजेपी की ओर से भेजा हुआ बता रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी ने ईडी की मांग का विरोध किया है.
अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ईडी की ओर से नौवां समन जारी होने के बाद हाई कोर्ट का रुख़ किया है. ईडी ने इस समन में केजरीवाल को 21 मार्च यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था.
पिछले हफ्ते दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कई समन के बाद भी पूछताछ के लिए पेश न होने पर ईडी की ओर से दर्ज दो मुक़दमों में केजरीवाल को ज़मानत दे दी थी.