जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली वालो के लिए एक और मुफ्त योजना शुरू की हैं। दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के बाद अब केजरीवाल सरकार ने मुफ्त सीवर योजना शुरू की हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इस योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर योजना होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस योजना की शुरुआत के बाद कहा, दिल्ली के जिन इलाकों में सीवर लाइन हैं लेकिन वहां के लोगो ने कनेक्शन नहीं लिया है उनको 31 मार्च तक का समय दिया जा रहा है ताकि वो सीवर लाइन का कनेक्शन ले ले और इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
दिल्ली में 2 लाख 34 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सीवर कनेक्शन नहीं लिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही सेप्टिक टैंक मुख्यमंत्री योजना की भी शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने कहा- NRC की ही तरह CAB एक और जाल है
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का ये दांव महाराष्ट्र का सियासी गणित बदल सकता है