जुबिली स्पेशल डेस्क
शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट से उनको राहत मिल गई और जमानत मिल गई है। ऐसे में उनके बाहर आने का रास्ता अब साफ हो गया है।
केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की 17 मई को सुनवाई की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।