जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने दें।
केजरीवाल ने कहा, चुनावों को टालना लोकतंत्र को कमजोर करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली थी लेकिन केंद्र सरकार के एक संदेश के बाद इसे रोक दिया गया है।
केंद्र सरकार ने बुधवार को आयोग को जानकारी दी थी कि वो बजट सत्र में तीन निगमों के एकीकरण के लिए विधेयक लाने वाली है।
हालांकि दिल्ली चुनाव आयोग ने इस मामले पर कानूनी सलाह ली है कि क्या वो केंद्र सरकार की एकीकरण की योजना के बाद भी चुनाव करा सकता है।
यह भी पढ़ें : ‘UP में जीत 80-20 की है और यह माहौल लंबे समय तक रहेगा’
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे पर क्या बोले अखिलेश ?
यह भी पढ़ें : …तो पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमान एकता काम आई?
सरकार से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने दक्षिण, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनावों की घोषणा को रोक दिया था।
Main motive wasn’t the unification of all 3 MCDs. Had they wanted, they would’ve done it in last 7 yrs. Motive was to postpone polls…I appeal to the PM with folded hands that if we force EC to cancel elections, it weakens it & the country. We’ve to protect the nation: Delhi CM pic.twitter.com/gyytVTvWZl
— ANI (@ANI) March 11, 2022
इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “लोग इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा पिछले 7-8 सालों से केंद्र में है तो उन्होंने पहले ऐसा (एकीकरण) क्यों नहीं किया।”
केजरीवाल ने कहा, “चुनाव की घोषणा 9 मार्च को शाम पांज बजे होनी थी, लेकिन, इससे एक घंटा पहले ही एकीकरण की याद क्यों आई? बीजेपी जानती है कि दिल्ली में आप की लहर है और वो चुनाव हार जाएंगे।”
आप बार-बार चुनाव की घोषणा की मांग कर रही है। इस बार नगर निगम में आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान है। फिलहाल एमसीडी भाजपा के पास है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने लिखी नई इबारत, तोड़े कई मिथक
यह भी पढ़ें : पंजाब में आप की सुनामी से हतप्रभ हैं सभी दल
यह भी पढ़ें : इस बार जीत का मौसम विज्ञान समझ नहीं पाए स्वामी प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सवाल किया, “नगर निगम के एकीकरण और चुनावों का क्या संबंध है? नए पार्षद चुनाव के बाद चुने जाते हैं। अगर तीनों निगम एक नहीं हुए तो पार्षद अलग-अलग बैठेंगे और एक हो गए तो सभी साथ बैठेंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं हाथ जोड़कर PM मोदी से अनुरोध करता हूं कि चुनाव होने दें। सरकारें आती और जाती हैं। राजनीतिक दल नहीं बल्कि देश महत्वपूर्ण है। अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालेंगे तो वो कमजोर हो जाएगा।”