Monday - 28 October 2024 - 3:27 PM

केजरीवाल ने यूपी में बीजेपी की जीत की बताई वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर कहा कि ऐसा विकल्पहीनता की वजह से ऐसा हुआ है।

केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। दिल्ली के बाद पंजाब में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने 130 करोड़ जनता का गठबंधन बनाने की इच्छा जाहिर करके राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का संकेत दिया है।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आप संयोजक केजरीवाल ने हिंदुत्व की परिभाषा बताते हुए बीजेपी पर निशाना भी साधा। जब केजरीवाल से सवाल किया गया कि क्या आप बीजेपी के हिदुत्व को सांप्रदायिक कहते हैं, क्या आप इसे काउंटर करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”ना मेरी भाजपा से लड़ाई है, ना ही कांग्रेस से।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की परिभाषा मैंने कई बार बताई है। मैं उस पर यकीन करता हूं और पूरा देश उस पर विश्वास करता है। रामायण और गीता में जो लिखा है वह हिंदुत्व है। भगवान राम ने रामायण में जो शब्द कहे, वह हिंदुत्व है। भगवान राम ने तो आपस में नफरत करना नहीं सिखाया। भगवान राम तो सबरी के जूठे बेर खाते हैं, और ये लोग दलितों की लिंचिंग कराते हैं।”

जब उनसे दूसरा सवाल पूछा गया कि यदि बीजेपी का हिंदुत्व सही नहीं है तो यूपी में इतना जमकर वोट कैसे मिला? के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”कोई विपक्ष ही नहीं बचा है ना। जब एक ही पार्टी है और सारे हाथ पर हाथ रखकर बैठे तो विकल्प ही नहीं है। ऐसा क्यों है दिल्ली के अंदर बीजेपी को पिछली बार 3 और इस बार 8 सीटें मिलीं। जमकर गालियां दीं इन्होंने मुझे। आज भी दिया, मैंने तो जवाब ही नहीं दिया।”

क्या आप नेशनल प्लेयर बनने पर फोकस करेगी? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि वह अभी भी बहुत छोटे आदमी हैं।

यह भी पढ़ें : युवाओं को तोहफा देने जा रही योगी सरकार, 100 दिनों में 20 हजार सरकारी…

यह भी पढ़ें :  पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, एक हफ्ते में सातवीं बार बढ़ीं कीमतें

यह भी पढ़ें :  विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए मांगी माफी 

उन्होंने कहा, ”मैं इस देश का आम आदमी हूं और जो आम आदमी के मुद्दे हैं, वही मेरे हैं। देश का आम आदमी क्या चाहता है? वह चाहता है कि उसे रोजगार मिले ताकि वह अपने बच्चों का पेट भर सके।”

उन्होंने कहा, आज देश के पास रोजगार नहीं है। केवल हमारी पार्टी रोजगार की बात करती है। हमने बजट में 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की है। यह मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आम आदमी का दर्द समझता हूं। आम आदमी को बच्चों के लिए शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहिए, सब मुहैया करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : टीना डाबी फिर से बनेंगी दुल्हन

यह भी पढ़ें : नवाब मलिक की मुश्किलें और बढ़ने के आसार

यह भी पढ़ें : बर्खास्त डॉ. कफील खान ने खोली सरकारी एम्बुलेंस और इमरजेंसी की पोल

राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प बनने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर लोग बदलाव चाहते हैं। दो राज्यों में एक ईमानदार पार्टी आ चुकी है। मेरे सामने राष्ट्र को खड़ा करने का… राजनीति में आने से पहले हम भी सोचते थे कि आज तक स्कूल-अस्पताल खराब हैं इसका मतलब यह मुश्किल काम है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस बीजेपी सबकी सरकार आ चुकी है। अब हमने आकर देखा कि यार 5 साल में ही हो गया। हो तो सकता है। इन्होंने जानबूझकर खराब किया। पैसे खाए, लूटा देश को। या तो ये सुधर जाएं या पूरा देश बदलेगा। मेरे सामने पूरा देश है। 130 करोड़ लोगों का गठबंधन बनाएंगे, मुझे इन पार्टियों के गठबंधन से मतलब नहीं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com