Tuesday - 5 November 2024 - 9:03 AM

गर्मी की शॉपिंग के टाइम इन बातों का रखें ध्यान, देंगी आपको कूल लुक

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और पसीना की वजह से कपड़ों के लेकर बहुत ज्यादा सोचना पड़ता है। लेकिन इस बार आप गर्मी की शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान जरुर रखें, इस तरह की शूपिंग से आपकी कूल-कूल फील करें और फैशनेबल भी देखेंगे, तो आप ये चीजों को अपने वॉरड्रोब में शामिल कर खुद को अच्छा फील करेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान:-

आंखों को धूप से बचाने के साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए गॉगल्स जरूर पहनें। बेहतर तो यह होगा कि आप नॉर्मल शेड लेने की बजाय कुछ अलग सा खरीदें और इन गर्मियों में उसे ही पहनें।

वैसे इन दिनों बड़े ग्लास के चश्मों का चलन है। ये आपके आंखों की पूरी केयर करने के साथ ही उनको गर्मी से भी बचाए रखते हैं। अब ये ड्रेस से मैच करते हुए भी आपको मिल जाएंगे। अगर आप शौकीन हैं पर्फेक्ट मैचिंग की, तो ये आप रंगीन ग्लास के ऑप्शन पर भी जा सकती हैं।

धूप से बचने के लिए मार्केट में कई डिजाइंस के समर हैट्स आ रहे हैं। इन्हें खास स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से पेश किया गया है। गर्ल्स के बीच राउंड शेप के हैट्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, जो न केवल प्रटेक्शन देती है, बल्कि दिखने में भी काफी सुंदर लगती है।

इनमें खास हैं स्पॉर्टी लुक वाले स्पॉर्ट्स हैट, रॉयल लुक वाले राउंड हैट, गोल्फ स्टाइल वाले हाफ ओपन हैट वगैरह खास हैं। राउंड हैट में जूट से बने हैट ट्रेंड में है, वहीं समर के हिसाब से कॉटन से बने डिफरेंट डिजाइंस के हैट्स भी हैं। क्रोशिए से बने डिफरेंट कलर्स वाले हैट्स भी खूब नजर आ रह रहे हैं।

धूप से हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए डिफरेंट डिजाइंस व कलर्स में ग्लव्स आ रहे हैं। इसमें फुल व शॉर्ट लेंथ दोनों शामिल हैं। कार चलाते समय हाथों को तेज धूप से बचाने के लिए आ रहे इन ग्लव्स में कई तरह के कलर्स जैसे रेड , मरून , ब्लू , ग्रीन , ब्राउन , वाइट वगैरह आ रहे हैं।

स्कार्फ को आप हर मौसम में कैरी कर सकती हैं। सुंदर प्रिंट वाले लंबे और पतले फैब्रिक ड्रेस बहुत लाउड न हो। कॉटन के स्कार्फ इस मौसम के अनुकूल है। यह आपको रिलैक्स महसूस करवाने के साथ ही डिफरेंट लुक भी देगा। याद यह रखिए कि प्रिंटेड ड्रेस के साथ प्लेन और प्लेन ड्रेस के साथ प्रिंटेड स्कार्फ अच्छे लगते हैं। मार्केट में इस वक्त कई तरह के स्कार्फ मौजूद हैं, जिनमें मल्टीकलर्स स्कार्फ काफी पसंद किए जा रहे हैं।

रणवीर सिंह ने खोला राज़ बताया कैसी बहु हैं दीपिका पादुकोण

ऑर्गेनिक कपड़ों की मांग बढ़ती जा रही है। दरअसल, इसमें प्योर वेजिटेबल डाई यूज की जाती है। वैसे , इनमें ब्राइट की बजाय हल्के – फुल्के वर्क और कलर्स वाली ड्रेसेज पसंद की जा रही हैं। इसमें डार्क कलर के साथ लाइट कलर्स व वर्क का ट्रेंड भी चल रहा है। सोबर लुक देने में ये ड्रेसेज बेहद काम आती हैं। किसी भी मौके इन्हें पहन सकती हैं। हां, डिवाइड कर सकती हैं इन पर किए गए वर्क के आधार पर। इस समर की नई हॉट स्टाइल स्टेटमेंट है समर कोट।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com