जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुंबई में आज खत्म हो गई है। राहुल गांधी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी इस मौके पर दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के घर मणिभवन से ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकाली थी। इस अवसर पर प्रियंका गांधी और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी भी ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ खास तौर शामिल हुए।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का कोई आधार होना चाहिए। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है।
इस मौके पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेरी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘लालू जी अभी भी मोदी जी का इलाज करने के लिए तैयार हैं। ये लोग गोबर को भी हलवे की तरह परोस देंगे। इन्होंने बिहार में हमारे को चाचा ने हाईजैक कर लिया। मोदी जी सबको गारंटी देते हैं, क्या हमारे चाचा की गारंटी देंगे वो पलटेंगे या नहीं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा किन्याय यात्रा के समापन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, ‘मुंबई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के लिए बधाई! चुनाव की अकस्मात् घोषणा की वजह से व्यस्तता के कारण हम इसके लिए यहीं से ये ऐलान करते हैं कि देश की एकता और तरक़्क़ी चाहनेवाले हम सब एक सोच के देशप्रेमी दल, पूरी तरह से आपसी सहयोग और देश की सौहार्दप्रिय जनता के समर्थन से इस बार भाजपा को ऐतिहासिक रूप से पराजित करेंगे। भाजपा को हराएंगे, इंडिया को जिताएंगे! भाजपा हारेगी, देशवासी जीतेंगे!”