जुबिली पोस्ट ब्यूरो
देहरादून। केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा का मंजर अब आस्था पर भारी पड़ता दिखायी दे रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि बाबा का धाम एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। इस बार की एक महीने की यात्रा के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत कम फासला रहा है।
2013 की आपदा के बाद देश- दुनिया की नजरों में अलग ढंग से नजर आए केदारनाथ धाम की यात्रा नए रिकॉर्ड की ओर जाती हुई दिख रही है। सिर्फ कुछ हजार तीर्थयात्री केदारनाथ में बदरीनाथ के मुकाबले कम पहुंचे हैं।
केवल 11 जून 2019 की यात्रा का हिसाब लें, तो केदारनाथ में बदरीनाथ के मुकाबले ज्यादा यात्रियों का आंकड़ा सामने आया है।
आपको बता दे की प्रधानमंत्री ने जब- जब केदारनाथ धाम के दर्शन किये है, तब- तब उन्हें लाभ मिला है। खुद प्रधानमंत्री ने भी केदारनाथ के उद्धार के लिए बहुत मेहनत की है, जो किसी से छुपा हुआ नहीं है। 2013 के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए जिस तरह के प्रयास हुए हैं और केदारनाथ लाइमलाइट में आया है, उसने यात्रियों की संख्या में उछाल का आधार तैयार किया है।
चारों धामों में पहुंचे 17,22,962 यात्री
उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने 11 जून तक के जो आंकडे़ जारी किए हैं, उसमें 5,68,270 तीर्थयात्री अभी तक बदरीनाथ पहुंचे हैं। केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या इस तारीख तक 5,62,200 बताई गई है। दस जून तक के आंकड़ों के मुताबिक 17,22,962 यात्री चारों धामों में मत्था टेक चुके हैं।
आम तौर पर यात्रा खत्म होने के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बड़ा अंतर दिखाई देता रहा है, लेकिन धीरे- धीरे ये अंतर कम हो रहा है। 2018 की बात करें, तो शुरुआती एक महीने में केदारनाथ में बदरीनाथ से ज्यादा यात्री पहुंच गए थे।
2018 में रहा ये हाल
पिछले साल पहले एक महीने में केदारनाथ में 4,39,473 तो बदरीनाथ में 4,16,697 तीर्थयात्रियों की आमद हुई थी। इस बार अब तक की यात्री संख्या इशारा कर रही है कि दोनों जगह यात्रियों की संख्या लगभग बराबर होती दिख रही है।
मोदी गए इसलिए गुफा बनी आकर्षण का केंद्र
यूं तो केदारनाथ पुनर्निर्माण के बाद से ही केदार पुरी आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का बार- बार केदारनाथ आना भी इस धाम के प्रमोशन में काफी मददगार बना है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की जिस गुफा में ध्यान किया, उसके प्रति भी तीर्थयात्रियों का खास आकर्षण दिखाई दे रहा है।