वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा केदार जादव बीते रोज़ किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ 14वें ओवर में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद अब उनके आईपीएल के प्लेऑफ में खेलने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत का अभियान शुरू होने में एक महीने का समय बचा है और बीसीसीआई महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी जो कप्तान विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य है।
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केदार की चोट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनका एक्स रे स्कैन होगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट में हम उन्हें दोबारा देख पाएंगे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है। भारत को अपने सफर का आगाज़ 5 जून को करना है। ऐसे में इतने कम वक्त पहले टीम के इस ऑलराउंडर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।
बताते चले कि केदार जाधव भारतीय टीम के एक बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं। एक दिवसीय मैचों में 33 साल के इस बल्लेबाज ने कई यादगार पारियां खेली हैं। जनवरी 2017 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के खिलाफ पुणे में जाधव ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। इसी सीरीज में जाधव ने कोलकाता में 75 गेंद में 90 रन की पारी खेली।
जाधव मध्यक्रम में संयमित बल्लेबाजी करने के साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इससे वे टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में भी फिट बैठते हैं।