लखनऊ । मैन ऑफ द मैच दानवीर सिंह की शानदार गेंदबाजी 25 रन पर तीन विकेट की मदद से केडी सिंह बाबू क्लब एकादश ने प्रथम एडी स्पोर्ट्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नारायण एकादश को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की.
चौक स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए केडी सिंह बाबू एकादश ने 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए. जितेंद्र ने 38 तौसीफ ने 20 तथा अमरेश ने 14 रन बनाए हाशिम, जुबेर, ऋषि और शरीफ ने दो-दो विकेट लिया.
जवाब में नारायण एकादश 29.1 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई. दिलशाद ने 36 कारण ने 20, अल्तमश ने 12 तथा साद ने 11 तथा अरीब किदवई ने 18 रन बनाए व अन्य बल्लेबाज दहाई अंकों को नहीं कर पाए. दानवीर और आकाश ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लिया जबकि सौरभ, जीतेंद्र और श्याम ने एक-एक विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की.
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अल्तमश खान को गेंदबाज आरिफ को तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट नारायण मुकेश को घोषित किया गया प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्वांचल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अंशुल शर्मा व सभासद शिवपाल सांवरिया ने किया।