जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में हाल के दिनों में सियासी उठापटक खूब देखने को मिली। इतना नहीं कल तक जो नीतीश कुमार एनडीए के साथ हुआ करते थे उन्होंने 10 अगस्त को पाला बदल लिया और भाजपा का साथ छोडक़र महागठंबधन के साथ चले गए और नई सरकार का गठन भी कर लिया।
अब वह अपनी नई सरकार का बहुमत साबित कर दिया। बिहार विधान सभा में महागठंबधन ने बड़ी आसानी से विश्वास मत भी हासिल कर लिया। इस दौरान नीतीश सरकार के पक्ष में 160 वोट पड़े वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। उधर नई सरकार बनते ही विपक्ष के कई नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने नई सरकार बनने पर नीतीश कुमार को बधाई दी थी। इतना ही नहीं कल वो नीतीश कुमार से खास मुलाकात करने के लिए पटना पहुंचे थे। इस दौरान तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने लालू यादव से भी खास मुलाकात की थी।
इसके बाद विपक्ष की एकता दिखाने के मकसद से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई लेकिन इसमें अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी सीएम नीतीश कुमार उठ कर खड़े हो गए। नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि आप चलिये ना, इस पर सीएम चंद्रशेखर राव कहते हैं कि आप बैठिए ना (कृपया बैठें). दोनों नेता चलिए और बैठिए कहते रहे।
प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार या उससे सम्बंधित किसी सवाल पर आज @NitishKumar कुछ इस हाव भाव में दिखे @ndtvindia pic.twitter.com/h2nuqK3rqv
— manish (@manishndtv) August 31, 2022
दरअसल एक पत्रकार ने राहुल गांधी और पीएम उम्मीदवार को लेकर सवाल किया था जिसके बाद नीतीश कुमार उठ गए और जाने को कहने लगे लेकिन सीएम चंद्रशेखर राव कहते हैं कि आप बैठिए ना। सोशल मीडिया पर प्रेस वार्ता का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह के अपने विचार भी रखते नजर आ रहे हैं।