जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अगुवाई का सपना देख रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं. इस बार उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 फरवरी को हैदराबाद आने का न्योता भेजा है.
17 फरवरी को उद्घाटन
KCR ने सचिवालय की पूरी बिल्डिंग को गिरवाकर करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से नए सचिवालय भवन का निर्माण करवाया है. 17 फरवरी को उसके उद्घाटन का मुहूर्त निकाला गया है. उसी दिन मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का जन्मदिन भी है.
नए सचिवालय भवन के उद्घाटन के बाद हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 17 फरवरी को तेलंगाना में इस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है. नीतीश कुमार इसमें शामिल होंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं है.
गैर-भाजपा मोर्चे के गठन की शुरुआत
नीतीश कुमार ने तेलंगाना में आयोजित इस रैली को एक वैकल्पिक गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा मोर्चे के गठन की शुरुआत के रूप में देखने से इनकार करते हुए कहा कि अगर सभी गैर-एनडीए दल एक साथ आते हैं, तो ये राष्ट्रीय हित में होगा. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने और ‘महागठबंधन’ की नई सरकार बनने के कुछ ही समय बाद केसीआर की पटना की यात्रा का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह तो पटना आए ही थे.
ये भी पढ़ें-अन्नू कपूर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, सामने आया हेल्थ अपडेट
बहरहाल तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अपनी पार्टी ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ का नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति’ कर दिया है. जिसे उनकी राष्ट्रीय राजानीति में महत्वाकांक्षाओं के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-तो फिर वरुण गांधी सपा और कांग्रेस से ये चाहते हैं…