Friday - 25 October 2024 - 5:19 PM

नई पार्टी के साथ नेशनल पॉलिटिक्स में उतरे केसीआर, TRS नहीं अब BRS…

जुबिली न्यूज डेस्क

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में चुनावों से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक संयुक्त मोर्चा तैयार करने के लिए कई विपक्षी नेताओं से मिलने के बाद अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया है. टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने का फैसला जनरल बॉडी मीटिंग में किया गया है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव इससे पहले अपने कैंप कार्यालय सह आधिकारिक आवास से टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन पहुंचे थे. रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. नया नाम पार्टी के राज्य कार्यकारी सदस्यों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा टीआरएस को नई पार्टी में विलय करने का प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है.

अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत दिया

इससे पहले दिन में केसीआर ने विजयदशमी के अवसर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रगति भवन में पूजा की थी. वहीं नई पार्टी के लॉन्च कार्यक्रम में जद (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने 20 विधायकों के साथ टीआरएस मुख्यालय में शामिल हुए. इस नए नाम के साथ केसीआर ने 2024 में राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत दिया है.

ये भी पढ़ें-इस नेता का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल और पार्टी हो गयी शर्मिंदा

क्षेत्रीय पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी में परिवर्तित किया

अस्तित्व में आने के बाद बीआरएस दो तेलुगु राज्यों की पहली क्षेत्रीय पार्टी होगी जिसे राष्ट्रीय पार्टी में परिवर्तित किया जाएगा. टीआरएस कार्यकर्ताओं ने नई पार्टी बीआरएस के फैसले पर जश्न मनाया है. टीआरएस समर्थक केसीआर की नई राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा को लेकर उत्साहित हैं. केसीआर समर्थक सड़कों पर हाथ में कई बैनर-पोस्टर लेकर दिखे. इसमें लिखा हुआ था देश का नेता केसीआर.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने भी माना जन भागीदारी का महोत्सव बने अयोध्या दीपोत्सव 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com