न्यूज डेस्क
इन दिनों कटरीना कैफ के सितारे बुलंदियों पर हैं। भारत को मिली सफलता के बाद से ही कटरीना एक बार लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। भारत में कुमुद रैना का ख़ूबसूरत किरदार निभाने के बाद एड एजेंसी में कटरीना का जलवा काफी बढ़ गया है। कई ब्रांड्स ने एक्ट्रेस को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अप्रोच किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में एक्ट्रेस करीब दर्जनभर ब्रांड का सर्मथन कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस को छह और ब्रांड्स ने अपना एम्बेसडर बनाने के लिए तैयार हुई है। ये सभी ब्रांड अलग अलग रेंज की हैं। इनमें ब्यूटी और फिटनेस से लेकर रियल स्टेट, टूरिज्म और कार्स के ब्रांड शामिल हैं।
वहीं कई ब्रांड्स के एम्बेसडर बनाने के बाद कटरीना को 40 परसेंट ज्यादा ब्रांड फीस भी ऑफर कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस की ब्रांड वैल्यू बढ़िया है और वो सोशल मीडिया पर फास्टेट्स ग्रोइंग सेलिब्रिटी भी हैं।
कटरीना की आने वाली फिल्मो की बात करें तो भारत के बाद एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अक्षय के साथ फिल्म के एक गाने को शूट किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा था कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सूर्यवंशी से लोगों को बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं।