Saturday - 2 November 2024 - 10:01 AM

कटरीना ने रणबीर से ब्रेकअप पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

ranbir_katrina

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रही, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला पाया। अब कटरीना ने अपने ब्रेकअप लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं।

कटरीना कैफ ने मीडिया से बात करते हुए अपने ब्रेकअप की पूरी जिमेदार खुद को बताया हैं। उन्होंने ने कहा, ”जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी था।

मेरे साथ जो कुछ हो रहा था मुझे उसे महसूस करना था. इस रिश्ते में अपने हिस्से की जिम्मेदारी मुझे लेनी । जिंदगी के उस पड़ाव में मेरी मां की एक सलाह ने मेरी काफी मदद की।”

View this post on Instagram

‘Journey of a man and a nation together’ #BharatTrailer (Trailer link in Bio) @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

कटरीना कैफ ने कहा, “मां ने कहा, कई लड़कियां और महिलाएं इस पड़ाव से गुजरती हैं, तुम्हें लगता है कि तुम अकेली हो, लेकिन तुम नहीं हो.” मां के इस विचार ने मुझे लाइफ में काफी हद तक सहज किया था।

आपको बतादें ब्रेकअप के बाद कटरीना काफी दिनों तक डिप्रेशन में रही थी। फ़िलहाल अब रणबीर उनकी दोस्त अलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप हैं।

श्रीलंका में बुरके और हिजाब पर लगी पाबंदी

सलमान खान और कटरीना की फिल्म ‘भारत’ ईद पर रिलीज होगी । इसके बाद रोहित शेट्टी कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी नजर आने वाली हैं । इस फिल्म में कटरीना, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com