जुबिली न्यूज़ डेस्क
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कश्मीरी युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मॉब लिंचिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली कांग्रेस शासित राज्य में हुई इस घटना के बाद राजनीती गरमाने की आशंका है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये मॉब लिंचिंग से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि 2 लोगों में हुए झगड़े के दौरान चोट लगने से हुई मौत का मामला है। घटना 5 फरवरी की देर रात की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : चीन ने क्यों बदला कोरोना वायरस का नाम
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया, ‘हरमाड़ा इलाके में 4 फरवरी को अनंथम मैरिज गार्डन से कैटरिंग स्टाफ खाना खाकर गाड़ी में बैठ रहा था। इसी दौरान कश्मीर निवासी गुलाम मोहिदीन उर्फ बासित व आदित्य के बीच कहासुनी हो गई।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘आदित्य ने बासित के सिर पर कई मुक्के मारे। नाजुक जगह पर चोट लगने से बासित की तबियत काफी बिगड़ गई। बासित को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार शाम को बासित की मौत हो गई।’
मृतक बासित के साथी ने आदित्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : गिरिराज की अपील, कहा-दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने…
भारतीय सेना में थे बसित खान के पिता
19 साल के बसित खान के पिता भारतीय सेना में थे और 2 वर्ष पहले ही उनका देहांत हो गया था। बसीत खान जयपुर में कैटरिंग का काम कर घर का खर्चा चला रहा था।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी को बताया दोषी
कमाल की बात यह है कि, कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने बासित खान की मौत का दोषी बीजेपी को बताया है जबकि राजस्थान में सरकार उनकी ही है।
19 year old Basit Khan from Kashmir lynched to death in Rajasthan by his co- workers. Basit’s father was an army soldier, who has died 2 yrs back. This is the outcome of hate being spread by BJP across the nation against Muslims splly Kashmiris. My condolences to Basit’s family! pic.twitter.com/LWzEWyTKJi
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) February 7, 2020
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी सबक क्यों नहीं लेते ?