जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भले ही कांग्रेस पार्टी केंद्र की सत्ता से दूर हो लेकिन हाल के दिनों में देश की सबसे पुरानी पार्टी फिर से उसी फॉर्म में लौटती हुई नजर आ रही है, जैसे पहले हुआ करती थी। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी में फिर से नई जान फूंक दी है।
इतना ही नहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ा को लोगों का अच्छा समर्थन मिला। जिस जगह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी वहां से लोगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को खूब देखने को मिला है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हाल में ही जम्मू कश्मीर में खत्म हुई।
इस दौरान राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उनकी बात सुनी। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर एक आग्रह किया है। उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है वो कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं और सुरक्षा की गारंटी के बिना उन्हें कश्मीर घाटी में काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जाए।
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे।”
प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए।
आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है।
आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे। pic.twitter.com/1LnxDkT8i9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2023
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आतंकियों द्वारा हाल में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों की लगातार चुन-चुनकर की जा रही हत्याओं ने घाटी में डर और निराशा का माहौल बना दिया है।”
बता दें कि राहुल गांधी ने इस दौरान पूरे देश में घुमकर लोगों की समस्या सुनी है लेकिन अब देखना होगा कि राहुल गांधी के इस लेटर पर पीएम मोदी क्या जवाब देते हैं और क्या कदम उठाते हैं लेकिन इतना तय है कि राहुल गांधी ने जो बाते इस लेटर लिखी है वो काफी अहम है। सरकार को इसपर गम्भीरता से सोचना होगा और कोई हल निकलना पर बात करेंगी।