जुबिली न्यूज़ डेस्क
गोरखपुर प्रवास के दौरान प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्याओं को सीएम ने सुना तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ‘परीक्षा पर चर्चा’ में देंगे टिप्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को देश के अंदर केवल वोट बैंक बनाने की चिंता है। कांग्रेस के कारण 30 वर्ष पहले कश्मीरी पंडितों को वहां से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा था।
नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है, यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुनिया से आए घुसपैठियों के खिलाफ है जो आतंकवाद पैदा करते हैं, जो भारत के अंदर उग्रवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘नौकरियां मांगने वालों को देशद्रोही बोल रही है भाजपा’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडितों के फिर से वहां पुनर्वास का मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा है। हालांकि घाटी में अभी हालात सामान्य नहीं है। इन्टरनेट और अन्य सुविधाएं अभी भी पूरी तरह से नहीं चल पा रही हैं।