जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। धर्मांतरण का जिन्न अब कश्मीर तक जा पहुंचा है। दरअसल यहां जम्मू कश्मीर में दो सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
इस मामले में लड़की के गायब होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब उसका वीडियो सामने आ रहा है। उस लड़की खुद वीडियो जारी करके सारे आरोपों को नकार दिया है।
वीडियो में लड़की कह रही है कि मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और मेरे साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं हुई है। उसने बताया है कि यह मामला काफी पुराना है और उसने कहा कि 2012 में ही मैंने सिख धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था।
उन्होंने कहा कि न मेरा अपहरण हुआ है और न ही मेरे साथ किसी तरह की जबरदस्ती की गई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि लड़की कह रही है कि वो कोई कोई छोटी बच्ची नहीं है कि उसके साथ कोई ज्यादती की जाए बल्कि 28 साल की लड़की ने कहा कि मुझे अपने बारे में फैसला लेने का अधिकार है।
यह भी पढ़ें : ममता ने राज्यपाल को बताया भ्रष्ट तो धनखड़ ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें : Ayodhya Land Scam Case : संजय सिंह ने चंपत राय समेत 9 के खिलाफ तहरीर भेजी
Statement of the Sikh girl- It was not forced conversion. RSS agents like Sirsa are using this incident to regain their lost ground in Punjab. The girls will get justice, if they want. Muslims & Sikhs together will ensure if any girl is forced for conversion she gets justice! pic.twitter.com/pFSUFeqHQq
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) June 28, 2021
इसके साथ उसने एक बार फिर कहा कि वो कही गायब नहीं हुई है और न ही उसका अपहरण हुआ बल्कि वो अपने परिवार के साथ है।
बता दें कि सिख समुदाय के लोग कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक गुस्से में है और जमकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इनका आरोप है कि कश्मीर में आए दिन धर्म कभी अपहरण, कभी दबाव बनाकर तो कभी बहला-फुसलाकर लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Twitter ने की एक और बड़ी गलती, भारत के नक्शे से की छेड़छाड़
यह भी पढ़ें : India vs Sri lanka : देखें दौरे का पूरा कार्यक्रम
इस पूरे मामले में राजनीति भी देखने को खूब मिल रही है। अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि हाल में कश्मीर में चार सिख महिलाओं का जबरन निकाह कराया गया और उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया।