Monday - 4 November 2024 - 2:42 AM

कश्मीर में जन्मी ये महिला होगी जो बाइडन की डिजिटल टीम का हिस्सा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत के कश्मीर में जन्मी आयशा शाह को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की डिजिटल टीम में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।उन्हें डिजिटल टीम की सीनियर पोजिशन पर शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की तरफ से दी गयी। आयशा व्हाइट हाउस की डिजिटल स्ट्रेटजी टीम का हिस्सा होंगी। इस टीम के डायरेक्टर रॉब फ्लैहट्री हैं।

कश्मीर में जन्मी आयशा शाह लुइसियाना में पली-बढ़ी है। इसे पहले उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान जो बाइडन -हैरिस की टीम का डिजिटल पार्टनरशिप मैनेजरबनाया गया था। इन दिनों वो स्मिथसोनियन संस्था में डिजिटल स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। इसके अलावा शाह बॉय नाम की मार्केटिंग फर्म में कॉम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं।

ये होंगे टीम के अन्य सदस्य

डीजिटल स्ट्रैटेजी के अन्य सदस्यों में ब्रेंडन कोहेन (प्लेटफ़ॉर्म मैनेजर), महा घंडौर (डिजिटल पार्टनरशिप मैनेजर), जोनाथन हेबर्ट (वीडियो डायरेक्टर), जैमे लोपेज़ (प्लेटफ़ॉर्म के निदेशक), काराहा मैगवुड (क्रिएटिव डायरेक्टर), अभय हैं पिगितर (डिज़ाइनर), ओलिविया रैस्नर (ट्रैवलिंग कंटेंट डायरेक्टर), रेबेका रिंकीविच (डिजिटल स्ट्रेटेजी के डिप्टी डायरेक्टर), क्रिश्चियन टॉम (डिजिटल स्ट्रैटेजी के डिप्टी डायरेक्टर) और कैमरन ट्रिम्बल (डिजिटल एंगेजमेंट के निदेशक) शामिल हैं ।

वेदांत पटेल बने सिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी

इससे पहले पिछले हफ्ते जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन और प्रेस स्टाफ की घोषणा की थी। उनकी इस टीम में भारतीय मूल के वेदांत पटेल को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है। पटेल को असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया है।

अहम बात ये है कि पटेल काफी समय से बाइडेन के साथ जुड़े हुए हैं। भारत में जन्में वेदांत पटेल की परवरिश कैलिफॉर्निया में हुई। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया-रिवरसाइड और फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com