जुबिली स्पेशल दशक
लखनऊ। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कारीडोर का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
पीएम के इस दौरे को लेकर वहां के स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह है और सडक़ों से लेकर चौराहे तक झालरे लगायी है, इस वजह से कॉरिडोर की सुंदरता और बढ़ गई है। पूरा काशी मोदी के स्वागत के लिए तैयार है।
मंदिरों को सजाने के लिए खास पत्तिओं और फूलों का सहारा लिया जा रहा है। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। सजावट करने वाले लोग दिन-रात जुटे है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया ने इस महिला का जीना दूभर कर दिया
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका
पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर 600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. काशी विश्वनाथ कारीडोर से वाराणसी की चमक ही बदल गई है. इस आयोजन का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें : एयरहोस्टेस थी लालू यादव की छोटी बहू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
काशी विश्वनाथ कारीडोर के उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और संत महात्माओं को भी आमंत्रित किया गया है।
वाराणसी में यह पहली बार हो रहा है कि सरकार की तरफ से पूरे शहर को लड्डू बांटने का इंतजाम किया गया है. लड्डू बांटने के लिए 15 हज़ार लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई है।
एडीएम (सिविल सप्लाई) नलिन कान्त के मुताबिक़ वाराणसी में सात से आठ लाख घर हैं। लड्डू हर घर में पहुंचाया जाएगा. लड्डू बांटने के काम में राशन की दुकान चलाने वालों का सहयोग लिया जायेगा।