जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान होने वाला है। वहीं अभी कई सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अगर बात कांग्रेस की करे तो अभी तक रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
दोनों ही सीटों पर गांधी परिवार का सदस्य चुनाव लड़ता है लेकिन इस बार शायद ऐसा न हो और कांग्रेस वहां पर किसी और को टिकट दे सकती है।
वहीं अगर बात बीजेपी की करें तो यूपी की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है और यहां के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह फिर से चुनाव लडऩा चाहते हैं लेकिन हाल के दिनों में हुए विवाद की वजह से बीजेपी उनको शायद ही टिकट दे।
दूसरी तरफ जानकारी आ रही है कि बीजेपी ने तय कर लिया है कि उसे कैसरगंज सीट पर किसको टिकट देना है। स्थानीय रिपोर्ट की माने तो यहां बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है, उनकी जगह छोटे बेटे करन भूषण सिंह की उम्मीदवारी पर सहमति बन सकती है। बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं।
ऐसे में छोटे बेटे करन को बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इसको लेकर बीजेपी आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से कैसरगंज लोकसभा के उम्मीदवार को लेकर फोन पर बात हुई है बृजभूषण के छोटे बेटे को कैसरगंज से पार्टी लोकसभा का टिकट दे सकती है।
बताया जा रहा है कि महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों की वजह से बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से टिकट नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि विवाद के चलते कुश्ती संघ की कुर्सी भी उनके हाथ से चली गई थी।बीजेपी नहीं चाहती है कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से टिकट देकर वो राजनीतिक दलों के निशाने पर आये। कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।