Wednesday - 30 October 2024 - 5:03 PM

करवा चौथ: व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जाने कैसे दें चन्द्रमा को विशेष अर्घ्य?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास आज रख रही हैं। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाएं निर्जला यह व्रत रखती हैं। सूर्योदय के साथ ही व्रत का संकल्प लिया जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। इसके बाद ही महिलाएं कुछ ग्रहण करती हैं।

Karwa Chauth 2020: Know all about shubh muhurat, puja timings, vrat vidhi,  puja samagri for this auspicious day

करवा चौथ भगवान गणेश से संबंध रखता है। वैवाहिक जीवन के विघ्ननाश के लिए इस व्रत को रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश, गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है। चंद्रमा को आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है। इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन मैं सुख शांति और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।

Karwa Chauth 2020: Vrat Katha, Pujan Samagri, Vrat Vidhi, Shubh Muhrat, Puja Vidhi- Inext Live

 

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका में किसकी होगी सरकार? 

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव में क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?  

Karva Chauth 2020: Date, time, significance and all you need to know about  this day

इस कारण भी रखा जाता है व्रत

एकादशी से लेकर चतुर्थी तिथि तक मन की चंचलता ज्यादा होती है। इस चंचलता के कारण काम भी बिगड़ते हैं और हर काम में बाधा भी आती है। इसलिए इन दिनों को मन और शरीर को शुद्ध रखने के लिए उपवास रखे जाते हैं। चन्द्रमा की किरणों के प्रभाव और उपवास से मन खूब एकाग्र हो जाता है और एकाग्र मन से की गई प्रार्थना तुरंत स्वीकार हो जाती है।

Muhurat and rituals for special Karwa Chauth 2020 | karva chauth: मुहूर्त  के साथ जानें, करवा चौथ पर कैसे करें पूजा | Hindi News, धर्म,

करवा चौथ की पूजन विधि

चंद्रमा के दर्शन के लिए थाली सजाएं। थाली मैं दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुकुम, रोली और चावल की बनी मिठाई या कोई भी सफेद मिठाई रखें। संपूर्ण श्रृंगार करें और करवे मैं जल भर कर मां गौरी और गणेश की पूजा करें। चंद्रमा के निकलने पर छलनी से या जल में चंद्रमा को देखें। अर्घ्य दें और करवा चौथ व्रत की कथा सुनें।

Karva chauth 2020 dont make these mistake during karwa chauth vrat know rules and method in hindi: Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के दिन महिलाएं न करें ये काम, जानिए व्रत के

इस समय ग्रहों की क्या विशेष स्थिति है?

इस समय बृहस्पति और शनि स्वगृही हैं, जिससे सुख और सौभाग्य पाने में सरलता होगी। सूर्य और बुध भी एक साथ होंगे। इससे पति पत्नी का आपसी संबंध और विश्वास मजबूत होगा। चन्द्रमा और बृहस्पति का सम्बन्ध भी इस पर्व पर बना रहेगा, जिससे की गई प्रार्थना शीघ्र स्वीकार होगी। 13 वर्ष के बाद धनु राशि का बृहस्पति इस पर्व को ज्यादा सुखद बनाएगा. इससे वैवाहिक जीवन की तमाम अड़चनें भी दूर हो जाएंगी।

karwa-chauth-2020-date time shubh muhurat moon rise time in karwa chauth  vrat vidhi puja vidhi vrat katha

यह भी पढ़ें : US Election Live : ट्रंप-बाइडेन में कांटे की टक्कर

यह भी पढ़ें : रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

करवा चौथ का मुहूर्त

करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 33 मिनट से 06 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.

Karva Chauth 2020: Best gifting ideas for men to give their ladylove

करवा चौथ की सावधानियां

कथा सुनने के बाद अपने पति की लंबी आयु की कामना करें. श्रृंगार की सामग्री का दान करें और अपनी सासू मां से आशीर्वाद लें। केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया है, ऐसी महिलाएं ही ये व्रत रख सकती हैं। इस दिन काले या सफेद वस्त्र धारण न करें। अगर स्वास्थ्य अनुमति नहीं देता तो उपवास न रखें। नींबू पानी पीकर ही उपवास खोलें।

Karwa Chauth 2020: Fasting rules, Puja vidhi & rituals

करवा चौथ के श्रृंगार की खास बातें क्या हैं?

मां गौरी को प्रणाम करने के बाद ही श्रृंगार करें। श्रृंगार में सिन्दूर, मंगलसूत्र और बिछिया जरूर पहनें। हाथों पैरों में मेहंदी या आलता लगाए। अगर अर्घ्य देते समय विवाह के समय की चुनरी धारण करें तो अद्भुत परिणाम मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : ईवीएम में धांधली को लेकर छपरा में भारी बवाल

Karwa Chauth 2020 Puja Samagri List: Things Required in Karva Chauth Vrat  Thali to Celebrate The Auspicious Festive Day

कैसे दें चन्द्रमा को विशेष अर्घ्य?

अगर पति पत्नी के बीच में बेवजह झगडा होता हो तो जल में ढेर सारे सफेद फूल डालकर अर्घ्य दें। अगर पति पत्नी के बीच में प्रेम कम हो रहा है तो जल में सफेद चंदन और पीले फूल डालकर अर्घ्य दें। अगर पति पत्नी के स्वास्थ्य के कारण वैवाहिक जीवन में बाधा आ रही हो तो पति-पत्नी एक साथ चन्द्रमा को अर्घ्य दें। जल में जरा सा दूध और अक्षत डालें। अगर नौकरी के कारण या जीवन में किसी अन्य कारण से पति पत्नी के बीच में दूरियां हों तो चन्द्रमा को शंख से जल अर्पित करें। जल में इत्र डालकर अर्घ्य दें।

करवा चौथ का विशेष मंत्र

करवा चौथ का एक विशेष मंत्र भी है जिसे रात के समय चंद्रमा दर्शन के वक्त पढ़ा जाता है. ये मंत्र है-

”सौम्यरूप महाभाग मंत्रराज द्विजोत्तम, मम पूर्वकृतं पापं औषधीश क्षमस्व मे।अर्थात हे!

अर्थात् मन को शीतलता पहुंचाने वाले, सौम्य स्वभाव वाले ब्राह्मणों में श्रेष्ठ, सभी मंत्रों एवं औषधियों के स्वामी चंद्रमा मेरे द्वारा पूर्व के जन्मों में किए गए पापों को क्षमा करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com