लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करुणेश उपाध्याय (78) व अमित शर्मा (46) की उम्दा पारियों से क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में स्मैश क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित किया। दिन के दूसरे मैच में में यूपीएसीए ने लाइव टीवी एक्सप्रेस को 9 विकेट से मात दी।
डीएवी ग्राउंड पर स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 131 रन का स्कोर बनाया। नरेंद्र जीत सिंह ने 27, संजीव सिंह ने 28, पीयूष ने 21, गोल्डी सिंह ने 17 व अजय ने 13 रन का योगदान किया। क्रिकेट बड्डीज से कपिल शर्मा को 2 विकेट मिले।
जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में करुणेश उपाध्याय ने 35 गेंदों पर 10 चौके व 3 छक्के से नाबाद आतिशी 78 रन और अमित शर्मा ने 29 गेंदों पर 5 चौको व 2 छक्के से 46 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में यूपीएसीए ने मैन ऑफ द मैच दीपक गुप्ता (2 विकेट, नाबाद 37 रन) के आलराउंड खेल से लाइव टीवी एक्सप्रेस को 9 विकेट से पराजित किया। लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 137 रन बनाए।
राजीव आनंद ने 46 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 68 रन बनाए। यूपीएसीए से दीपक गुप्ता, मनीष दिवाकर व माजिद सिद्दीकी को 2-2 विकेट मिले। जवाब में यूपीएसीए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आदिल पाशा ने 27 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 43 रन, कमरुल हसन ने 47 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 42 रन और दीपक गुप्ता ने नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।