जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में विधान सभा चुनाव इस साल होना है। वहां पर बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बीजेपी चाहती है कि वहां उसकी वापसी हो लेकिन राह आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस और अन्य दल भी अच्छी खासी चुनौती दे रहे हैं। इसलिए बीजेपी लगातार वहां पर ठोस रणनीति बना रही है।
दक्षिण भारत का मजबूत गढ़ बचाने के लिए बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की सुबह कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के घर पर सुबह के नाशते पर एक अहम बैठक की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री बोम्मई और बीजेपी के कुछ और नेता मौजूद रहे।
हालांकि मुलाकात से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि येदियुरप्पा जब अपने घर पर अमित शाह का स्वागत करने के लिए फूलों का गुलदस्ता देने आगे बढ़ते है तो शाह इशारा करते हुए ये कहते हैं, गुलदस्ता विजयेन्द्र को देने दीजिये! येदियुरप्पा यह सुनकर गुलदस्ता अपने बेटे विजयेन्द्र को देते है और अमित शाह उसके हाथ से गुलदस्ता लेते हुये विजेंदर को गले लगाते है।
इसके बाद येदियुरप्पा दूसरा गुलदस्ता देकर शाह का स्वागत करते हैं। ऐसे में ये साफ संकेत है कि बीजेपी आने वाले दिनों में कोई बड़ा एलान कर सकती है। इतना ही नहीं येदियुरप्पा के बेटे विजयेन्द्र का कद भी अब और बढ़ गया है।
बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र का बढ़ा कद, आज @BSYBJP ने @AmitShah को नाश्ते पर बुलाया, शाह ने येदियुरप्पा की जगह उनके बेटे @BYVijayendra से गुलदस्ता लिया#AmitShah #Karnataka #bsyediyurappa pic.twitter.com/Wur6yautBt
— Zee News (@ZeeNews) March 24, 2023
बता दे कि इस साल नौ राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से बीजेपी टेंशन है। दरअसल हाल के दिनों में कांग्रेस ने बीजेपी को कुछ मौकों पर कड़ी चुनौती दी है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मिलते समर्थन की वजह से मोदी सरकार की नींद उड़ती हुई नजर आ रही है। कल तक जिस कांग्रेस को खत्म होता हुआ मान लिया गया था वो अचानक से जिंदा होती हुई नजर आ रही है।
राहुल गांधी अब सीधे तौर पर बीजेपी को टारगेट कर रहे हैं और लगातार हमला बोल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने वक्त रहते ही इस बात को समझ लिया और राहुल गांधी और कांग्रेस को रोकने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।