जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के मदिकेरी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल अस्पताल के चपरासी की शर्मनाक हरकत सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो आरोपी शख्स मदिकेरी शहर के एक अस्पताल में काम करता था लेकिन उसकी हरकते बेहद गंदी है।
स्थानीय मीडिया की माने तो वो मुर्दाघर में यौन संबंध की चाहत रखता था और काफी दरिंदा था। उसका जब फोन चेक किया गया तो उसमें से महिलाओं की डेड बॉडी की नग्न तस्वीरों से मिली है। मामला प्रकाश में आने के बाद सुर्खियों में आ गया है। पुलिस ने कहा है कि दिकेरी जिला अस्पताल में चपरासी का काम करने वाले आरोपी सैयद ने मोर्चरी में महिलाओं की डेड बॉडी की नग्न तस्वीरें अपने फोन में कैद करता था।
हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। ये भी इस्तेफाक है आरोपी की अस्पताल में ज्वाइनिंग कोविड वॉरियर के रूप में हुई थी। कोरोना काल में आरोपी ने लगभग 300 शवों को मॉर्चरी में रखा था. लेकिन उसकी शर्मनाक हरकत अब सामने आई है।
मोर्चरी में तस्वीरें लेने के खिलाफ एक हिंदू संगठन ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन जैसे इसको खबर मिली वैसे ही आरोपी वहां से फरार हो गया है। इतना ही नहीं उसने अस्पताल के अधिकारियों को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।
उधर मीडिया रिपोट्र्स की माने तो आरोपी ने अस्पताल के मुर्दाघर में यौन संबंध भी बनाना था लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहींं है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अस्पताल की महिला स्टाफ को शवगृह में सेक्स के लिए आने का आमंत्रण देने वाले कॉल रिकॉर्ड भी आरोपी के मोबाइल फोन में मिले।
वहीं इस पर कई तरह के आरोप और लगे है। उसमें से महिला स्टाफ को मुर्दाघर में बुलाया और उनका यौन शोषण किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।