जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर हाल में वहां पर सरकार बनायी। हालांकि वहां पर बीजेपी पूरी तरह से कमजोर हो गई लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में बीजेपी और जेडीएस हाथ मिलाकर लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं।
उधर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी और जेडीएस पर बड़ा आरोप लगाया है। डीके शिवकुमार के मुताबिक दोनों मिलकर सरकार को गिराने की प्लानिंग कर रहे हैं।
डीके शिवकु़मार ने बड़ा आरोप लगाया है। शिवकुमार ने सोमवार (24 जुलाई) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी और जेडीएस नेता समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं।
उनकी बेंगलुरु या नई दिल्ली में बैठक नहीं हो सकी, अब उन्होंने सिंगापुर के लिए टिकट बुक कर लिया है। डीके शिवकुमार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि हमारे दुश्मन दोस्त बन गये हैं।
मेरे पास ऐसे लोगों के बारे में जानकारी है जो कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की योजना बनाने के लिए (सिंगापुर) चले गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ सिंगापुर में एक ‘मास्टर रणनीति’ चल रही है। एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के लिए आईएएस अधिकारियों की तैनाती का कड़ा विरोध किया था।
हाल में ही कुमारस्वामी ने सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल येदियुरप्पा ने मेरे बारे में कुछ अच्छे शब्द बोले थे. मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाडऩा चाहता. इन लुटेरों पर लगाम लगाने के लिए नया अध्याय शुरू करना होगा। जेडीएस ने कांग्रेस सरकार को “लुटेरी” करार दिया और कहा कि पार्टी बड़े पैमाने पर ‘स्थानांतरण के धंधे’ में लिप्त है। इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कुमारस्वामी के आरोपों को निराधार बताया. सिद्धरमैया ने कहा, ‘वह हताश हैं. इसलिए, ऐसा बयान दे रहे हैं।’ शिवकुमार ने कहा, ‘कुमारस्वामी अपनी राजनीति करें. हमारा कर्तव्य लोगों की सेवा करना है, जो हम करेंगे।’