न्यूज डेस्क
कर्नाटक के मुद्दे पर बेंगलुरु से दिल्ली तक बवाल मचा है। कर्नाटक में विधायक इस्तीफे पर इस्तीफे दे रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में संसद भवन के बाहर गांधी मूर्ति के सामने कई कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी धरने पर बैठ गए हैं।
Shri Rahul Gandhi and senior leaders of the Congress Party protest outside the Parliament against horse-trading by the BJP, pic.twitter.com/ou9kij6mai
— Congress (@INCIndia) July 11, 2019
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के दो और विधायक आज इस्तीफा दे सकते हैं। इनमें अंजलि निंबालकर, सौम्या रेड्डी शामिल हैं। बता दें कि अभी तक कुल 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
हालांकि, अभी भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा है कि उनके पास बहुमत है। इसलिए वह इस्तीफा नहीं देंगे। इस बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके संपर्क में पार्टी के सभी विधायक हैं। उन्होंने लिखा कि ऐसा कहना गलत है कि उनके संपर्क में सिर्फ कुछ ही विधायक हैं।
ये भी पढ़े: कर्नाटक और गोवा के बाद अब किस राज्य का नंबर
दूसरी ओर कर्नाटक के इस्तीफा देने वाले विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सभी विधायक आज शाम 6 बजे स्पीकर से मिलें। स्पीकर उनकी बात सुन कर फैसला लें। कल SC फिर सुनवाई करेगा। SC ने कर्नाटक के DGP को विधायकों की सुरक्षा के लिए भी कहा। बता दें कि विधायकों की शिकायत है कि स्पीकर मामला लटका रहे हैं।