जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई और फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही जांच में सहयोग करने के लिए उनसे कहा गया है। अब उनको बीएस येदियुरप्पा को 17 जून को सीआईडी के सामने जांच के लिए उपलब्ध होना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ 14 मार्च 2024 को यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को पोक्सो अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के अटकले तेज हो गई थी लेकिन अब उनको हाईकोट से राहत मिल गई और फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। उनके खिलाफ एक महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने फरवरी में अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी 17 साल की बेटी के साथ यौन उत्पीडऩ किया। इन आरोपों को खारिज करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वे कानूनी रूप से लड़ेंगे।