न्यूज डेस्क
कनार्टक की 13 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की कुर्सी भी संकट में है। कर्नाटक में कांग्रेस कोटे के सभी 22 मंत्रियों ने कुमारस्वामी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो सरकार को बचाने के लिए स्वामी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे सकते हैं। साथ नई कैबिनेट में बागी विधायकों को जगह दी जा सकती है।
इस बीच खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है। दूसरी ओर जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वह अभी मुंबई में हैं और पार्टी की तरफ से सभी को मनाने की कोशिश की जा रही हैं।
इस दौरान कांग्रेस के अपने विधायक उसका साथ छोड़ रहे हैं, अब उसके सामने एक और संकट सामने आ गया। निर्दलीय विधायक नागेश ने अपना मंत्रीपद छोड़ दिया है, उन्होंने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसी के साथ नागेश ने कांग्रेस-JDS सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। उन्होंने इसको लेकर राज्यपाल को भी चिट्ठी लिख दी है।
वहीं, कर्नाटक में सरकार गिरने का संकट का मुद्दा आज संसद में भी उठ सकता है। कांग्रेस की ओर से इसके लिए नोटिस दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी राज्य में सरकार को गिराना चाहती है।
दूसरी ओर कर्नाटक सरकार पर सियासी संकट के बीच रामलिंगा रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। वहीं, उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों को ब्रेकफास्ट मीटिंग पर बुलाया है। इस बीच वह राज्य के हालात पर चर्चा होगी, हमें जानते हैं कि बीजेपी क्या चाहती है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी इस्तीफा दे देंगे।