जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और वहां पर इस साल चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी वहां पर सत्ता में फिर से वापसी का सपना देख रही है लेकिन उसकी राह आसान नहीं है क्योंकि बीजेपी में इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल बीजेपी में इस वक्त टिकट के लिए लड़ाई तेज हो गई है।
हालात तो इतने खराब हो गए है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को गुरुवार को चिक्कमगलुरु जिले के मुदिगेरे में विजय संकल्प यात्रा को बीच में रोकना पड़ा क्योंकि कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायक एमपी कुमारस्वामी के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।
इस हालात में बीजेपी के दोबारा सत्ता में लौटने के सपने पर ग्रहण लग सकता है। इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है लेकिन बीजेपी में टिकटों को लेकर लड़ाई देखने को मिल रही है। बीजेपी के कई लोग टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी सांसद जीएम सिदलेश्वर ने बसवराज बोम्मई सहित पार्टी नेताओं के लिए टिकटों के आवंटन की अनिश्चितता की बात कही। दूसरी तरफ बीएस येदियुरप्पा, जो भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं, वह राज्य में चल रही चार चुनावी यात्राओं में से एक के रोड शो के लिए मुदिगेरे गए थे लेकिन बीच में बीजेपी के कुछ लोगों ने उनके काफिले को आगे बढऩे नहीं दिया और जमकर हंगामा काटा।
स्थानीय मीडिया की माने तो जिन्होंने एससी-आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक कुमारस्वामी की उम्मीदवारी का विरोध किया था। कार्यकर्ताओं चाहते हैं इस सीट से किसी नये आदमी को उतारा जाये।
बीएस येदियुरप्पा के साथ जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, पूर्व केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा एमएलसी एमके प्राणेश भी मौजूद थे लेकिन उनको बीच में रोक लिया गया है और भारी विरोध का सामना करना पड़ा।