Thursday - 14 November 2024 - 10:30 AM

क्या कर्नाटक में हो रही है होर्स ट्रेडिंग, कांग्रेस का गवर्नर पर गंभीर आरोप

न्‍यूज डेस्‍क

कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि जो लोग मुझपर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि वह निष्पक्ष होकर इस मामले में निर्णय ले सकते हैं।

विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैं यहां पर आग पर बैठा हूं, लोग मेरे बारे में गलत बातें कर रहे हैं। मेरे घर पर कोई सुरक्षा नहीं है। जो लोग आज सम्मान के साथ रह रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है। ईमानदार लोग कहां जाएं आखिरकार?

दूसरी ओर विधानसभा में कुमारस्वामी ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि मैं भी देखता हूं कि आप कितने दिनों तक सत्ता में रहेंगे, जिस तरह से आप इतनी कोशिशें कर रहे हैं।

इससे पहले विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 2006 में मैं बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए नहीं गया था। 12 साल पहले मेरा निर्णय गलत या सही भी हो सकता है। तब येदियुरप्पा ने एक चिट्ठी भेजी और कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी है बीजेपी पहले दिन से इसे गिराने में लगी हुई है।

 

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 2009 में भी जब नॉर्थ कर्नाटक में बाढ़ आई थी, तो येदियुरप्पा मुश्किल में फंस गए थे। तभी हमने देखा था कि कई विधायक रिजॉर्ट में गए थे और येदियुरप्पा की सरकार संकट में थी। जो येदियुरप्पा ने तब झेला था, वही वो अब झेल रहे हैं। लेकिन येदियुरप्पा ने तब बीजेपी के सामने हाथ जोड़े थे कि उन्हें सीएम पोस्ट से ना हटाया जाए, लेकिन मैं किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ूंगा।  एचडी कुमारस्वामी ने सदन में कहा कि वह अब भी भगवान से यही सवाल पूछते हैं कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी आज बहस नहीं करना चाहती है, लेकिन बहस जरूरी है। आप ये सीट (सीएम की कुर्सी) ले सकते हैं। सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है, आप आज भी सरकार बना सकते हैं और सोमवार को भी।

 

कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट कर राज्यपाल वजुभाई वाला पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि गवर्नर ने पिछले साल बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था, ताकि होर्स ट्रेडिंग की जा सके। अब हमें गलत तरीके से आदेश दिया जा रहा है।

इस बीच जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता योगेश्वर उनके पास 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पैसा लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने वादा किया था कि एक बार मैं उनके साथ आ जाऊंगा तो 30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर सीएम कुमारस्वामी ने भी सदन में कहा कि मेरे विधायकों को 40-50 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं।

इससे पहले गुरुवार को फ्लोर टेस्ट की वोटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ। ऐसे में आज विश्वास मत पर मतदान होगा या नहीं, इसपर हर किसी की नज़र है।

विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित किया था, लेकिन राज्यपाल वजुभाई वडाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को दोपहर डेढ़ बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। हालांकि, विधानसभा में  अभी तक फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ है। ऐसे में बीजेपी अब दोबारा राज्यपाल के पास जा सकती है। तो वहीं स्पीकर भी उन्हें मौजूदा स्थिति को समझा सकते हैं।

अगर आज भी स्पीकर इस्तीफों या फिर अयोग्यता पर फैसले नहीं लेते हैं या फिर सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं होता है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही दोबारा सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के चीफ व्हिप सुरेश कुमार का कहना है कि अगर दोपहर डेढ़ बजे तक वोटिंग नहीं होती है, तो वह सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रपति के पास जा सकते हैं. इस बीच सभी बीजेपी विधायक आज सदन शुरू होने से पहले बीएस येदियुरप्पा के साथ बैठक करेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com