जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हिजाब पहनी छात्राओं को अब भी क्लास में जाने की अनुमति नहीं है।
छात्रों को स्कूल कैंपस में जाने की तो अनुमति मिल गई है लेकिन उन्हें क्लास में बैठने की इजाजत नहीं है।
मीडिया से बातचीत में एक छात्रा ने बताया, ” उच्च न्यायालय का फैसला फैसला आने तक हम हिजाब नहीं हटाएंगे। उन्होंने हमें क्लास में जाने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए हम बाहर हॉल में बैठेंगे। हमारे के लिए क्लास नहीं हो रहे हैं। हम बाहर बैठे हुए हैं।”
वहीं इस सब विवाद के बीच कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा जैनेंद्र ने कहा है कि हिजाब या भगवा शॉल पहनकर कॉलेज आने की अनुमति नहीं हैं।
#UPDATE | Students wearing hijab come out of Govt PU College campus for lunch.
A student says, “Won’t remove our hijab until High Court orders. They(admn)won’t allow us in classrooms with hijab so we’ll sit outside in halls. Classes not going on for us, we’re just sitting here” pic.twitter.com/LYQpKWhgBN
— ANI (@ANI) February 7, 2022
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों को वही पोशक पहनकर कॉलेज आना चाहिए, जिसे कॉलेज प्रबंधन ने मंज़ूरी दी है।
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के आखिरी पलों में साथ रही नर्स ने बताया, भयानक थे उनके…
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के लिए शाहरुख की दुआ की फूंक को थूक कहने वाले को मिला ये जवाब
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में BJP को लगा झटका, इस विधायक ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा
गृह मंत्री ने कहा- सभी को इसका पालन करना चाहिए। सभी बराबर हैं और भारत मां की संतान हैं। छात्रों को धर्म से परे सोचना चाहिए, क्योंकि यूनिफार्म बराबरी का प्रतीक है।
Wearing a hijab & shawl (saffron) both aren’t allowed into college premises. State govt has already clarified that students should wear the uniform approved by college management. Everyone should follow it. All are equal and children of Mother India: Karnataka HM Araga Jnanendra pic.twitter.com/8YUJ53M8Xs
— ANI (@ANI) February 7, 2022
जैनेंद्र ने कहा कि इस मुद्दे के बीच कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके इसमें हित हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इसका निर्देश दिया गया है कि वे इसकी जांच करें और पता लगाएं कि इस मामले को हवा देने के पीछे कौन है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 83,876 मामले, 895 की मौत
यह भी पढ़ें : पंजाब चुनाव : स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी और मनीष तिवारी का नाम गायब
यह भी पढ़ें : चीन दौरे पर इमरान खान लेकिन निशाने पर भारत
यह भी पढ़ें : दिल्ली में आज से खुले 9-12वीं तक के स्कूल
बुधवार को, उडुपी जिले के तालुका कुंडापुर में सरकारी पीयू कॉलेज में मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में कॉलेज में कुछ लड़कों को भगवा शॉल पहने देखा गया। छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब और भगवा शॉल पहनने का मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय में भी पहुंच गया है।
भगवा विरोध के चलते बुधवार को लगभग दो दर्जन स्टूडेंट्स के कॉलेज में घुसने की कोशिश करने पर प्रिंसिपल ने उन्हें रोकने के लिए कॉलेज का गेट बंद करा दिया।